सफेद मूंगा पहनने के फायदे
रत्न शास्त्र के अनुसार, सफेद मूंगा मानसिक स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा माना जाता है। ऐसे में जो लोग किसी मानसिक अशांति से गुजर रहे हों, उन्हें सफेद मूंगा जरूर धारण करना चाहिए। इसके अलावा यदि पति-पत्नी के रिश्ते में कड़वाहट आ गई हो, तो पति-पत्नी दोनों को सफेद मूंगा धारण करना चाहिए। ज्योतिष के अनुसार, इससे उनके रिश्तों में प्यार बढ़ेगा और आपसी संबंध में भी मजबूती आएगी।

सफेद मूंगा किसे धारण करना चाहिए?

ज्योतिष के अनुसार, मूंगा रत्न का संबंध मंगल से होता है। ऐसे में जिन लोगों की कुंडली में मंगल ग्रह कमजोर स्थिति में हो उन्हें सफेद मूंगा रत्न पहनना चाहिए।
मेष राशि और वृश्चिक राशि के लोगों के लिए सफेद मूंगा धारण करना लाभकारी साबित हो सकता है।
सर्दी, ब्रोंकाइटिस और अस्थमा में सफ़ेद मूंगा पहनने से लाभ प्राप्त होता है जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत कम है, अक्सर बीमार हो जाया करते हैं वो सफ़ेद मूंगा धारण कर सकते हैं |
सफ़ेद मूंगा भय, चिंता, घबराहट को खत्म कर आत्म विश्वास बढाता है सफ़ेद मूंगा नकारात्मक भाव को ख़त्म कर देता है तथा आत्महत्या जैसी प्रवर्ति पर काबू पाने में भी सहायक होता है |
जिन स्त्रियों में गर्भपात की प्रवर्ति है, उनको सफ़ेद मूंगा धारण करना चाहिए ,सुरक्षित प्रसव के लिए सफ़ेद मूंगा बहुत ही लाभकारी होता है।
धारण करने की विधि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगलवार की सुबह उठकर स्नान करके मूंगा रत्न हो एक बर्तन में गंगाजल डालकर डुबो दें। इसके बाद 108 बारऊं अं अंगारकाय नम:’ मंत्र का जाप करते हुए इसे धारण कर लें। सफेद मूंगा को चांदी की धातु में पहनना सबसे शुभ माना जाता है। चांदी के अलावा आप इसे सोने और पंचधातु में भी पहन सकते हैं।

-: अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें :-
Ratnakar Jyotish Sansthan
Flat No 102, Vigyan Khand,
Gomati Nagar, Near Rajat Petrol Pump
Lucknow 226010 Uttar Pardesh.
+91 70525 89999
info@rjyotishi.com
Download Android App
सम्पर्क सूत्र

Leave A Comment